Bareilly-भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत घर बनवाने की की मांग सौंपा सी डी ओ को ज्ञापन
बरेली I ग्राम तुरसा पट्टी में चकवन्दी के उपरान्त पंचायत घर बनाने के लिये एक बीघा जमीन दी गई थी ।
जिसकी गाटा संख्या 00449 है । जिस पर ग्राम के दवंग व्यक्तियों द्वारा लालाराम पुत्र तारा चन्द व नन्हे उर्फ नेम चन्द पुत्र प्रेमराज व राम कृष्ण पुत्र वेदराम व छत्रपाल पुत्र वेदराम मुरारी लाल पुत्र वेदराम लोगों ने कब्जा कर रखा है । जिसके कारण गांव में पंचायत घर नही बनपाया यह लोग दवंग व गुडो प्रवृति के है । ग्राम प्रधान ने कई बार प्रयास भी किया परन्तु यह लोग दवगई पर उतर आए इसलिए भारतीय किसान यूनियन का संगठन आपके यहां पर ज्ञापन लेकर आया है कि उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएं ताकि गांव में पंचायत घर बन सके और गांव का विकास हो सके यदि 15/09/2021 तक भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया तो भारतीय किसान यूनियन विकास भवन पर बेमियादी धरना देगा धरने के उपरान्त किसी भी संगठन के कर्ता को किसी प्रकार की कोई भी हानि पहुचती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन होगी I
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !