Bareilly-भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महानगर ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महानगर द्वारा महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया ।
इस उपलक्ष्य में किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश लोधी जी एवं महानगर महामंत्री श्री ओम प्रकाश जी, विशाल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुमित वर्मा जी , मंत्री मुकुल गुप्ता जी, विक्की त्यागी, विजय अरोड़ा, राहुल गुप्ता, अनुज सक्सेना, बाबू राजपूत जी मीडिया प्रभारी सुरजीत सिंह चौहान ने चौकी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों और पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर लोधी जी ने बताया कि महात्मा गांधी स्वच्छता के प्रति आग्रही थे। वे हिंदू धर्म और सनातन धर्म के अनुयायी थे ।वैष्णव जन की परिभाषा उनके भजन में मिलती थी । पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश को जय जवान जय किसान का नारा देकर उन्होंने जवानों का सम्मान बढ़ाया था ।इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर जय कारे के नारे लगाए।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !