BAREILLY:1जुलाई से फसल बीमा/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह के आयोजन का शुभारम्भ
बरेली 1 जुलाई। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से ‘फसल बीमा/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह‘ के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि श्री अशोक कुमार यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। जनपद में दिनांक 1 जुलाई 2021 से फसल बीमा/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार करने सम्बन्ध में कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान करने एवं योजना में कृषकों का लाभ बढ़ाने के लिए जनपद की समस्त न्याय पंचायतों में 1 जुलाई से एलईडी वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जायेगा। जनपद की समस्त न्याय पंचायत/ग्रामवार निर्धारित कार्यक्रमों में कृषि विभाग, उद्यान विभाग को क्षेत्रीय कर्मचारियों, बैंक के प्रतिनिधि, प्राथमिक सहकारी समिति एवं जनसुविधा केन्द्र प्रतिनिधियों का इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगें। बरेली में फसल बीमा सप्ताह रूट प्लान के अन्तर्गत विकास खण्ड क्यारा व भोजीपुरा न्याय पंचायतों में दिनांक 1 जुलाई, विकास खण्ड बिथरीचैनपुर की न्याय पंचायतों में 2 जुलाई, विकास खण्ड फरीदपुर व भुता की न्याय पंचायतों में 3 जुलाई, विकास खण्ड भदपुरा व नवाबगंज की न्याय पंचायतों में 4 जुलाई, विकास खण्ड बहेड़ी व दमखोदा की न्याय पंचायतों में 5 जुलाई, विकास खण्ड शेरगढ़ की न्याय पंचायतों में 6 जुलाई, विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज की न्याय पंचायतों में 7 जुलाई, विकास खण्ड मझगवां की न्याय पंचायतों में 8 जुलाई, विकास खण्ड रामनगर की न्याय पंचायतों में 9 जुलाई, विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद की न्याय पंचायतों में 10 जुलाई को व्यापक प्रचार प्रसार वाहन के द्वारा फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कृषकों का समाधान किया जायेगा।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !