Bareilly-बरेली पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी कॉल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ़्तार !
थाना इज़्ज़तनगर, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा मंत्री व मंत्री का पी0एस बनकर अधिकारियों को फ़र्ज़ी कॉल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ़्तार ,
उसके क़ब्ज़े से फ़ेक आईडी के चार अदद सिम व घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद ।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से प्रशांत) की रिपोर्ट !