BAREILLY-बरेली-लोक अदालत के संबंध में न्यायाधीश और अधिवक्ताओं की हुई बैठक
बरेली, 7 जुलाई। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय हरीश त्रिपाठी के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद के मार्गदर्शन में पारिवारिक न्यायालय के अधिकारियों व अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया
स जजों द्वारा अधिवक्ताओं से लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपील की गई और ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के निस्तारण के लिए भी अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया गया, साथ ही प्रधान न्यायाधीश हरीश त्रिपाठी द्वारा लोक अदालत को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के निस्तारण पर जोर दिया गया। बैठक में अधिवक्ता राजेश शर्मा, आफताब इस्माइल, सिकंदर खान, सुनील भटनागर, सुशील कुमार, नईम अल्वी, अनुज शर्मा, श्रीमती हरिंदर कौर चड्ढा उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी जिला जज मयंक चौहान के साथ लोक अदालत के संबंध में बैठक करी गई जिसमें मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिवक्ताओं ने भी प्रतिभाग किया और लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपना आश्वासन दिया साथ ही पीठासीन अधिकारी मयंक चौहान द्वारा अधिवक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण के लिए मार्गदर्शन किया गया और अधिक से अधिक वादों के निस्तारण की सूची तैयार कर न्यायालय में दाखिल करने के निर्देश भी दिए गए बैठक में अधिवक्ता विशंभर कुमार आनंद, अरुण कुमार अग्रवाल, अशोक अरोड़ा, आर एम सिंह,अजय कुमार अग्रवाल मौजूद रहे और अधिवक्ताओं ने लोक अदालत को सफल बनाने का भरोसा दिया।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !