बरेली बार के अधिवक्ताओ ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया !
बरेली बार के अधिवक्ताओ एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि कोर्ट में 163 डाली थी जो कोरोना की बजह से तरीक पर तारीक पड़ रही थी
इस बात से नाराज होकर वह युवक बकील सहाब को जान से मारने की धमकी देने लगा इस पर एसएसपी ने जाच के आदेश दिए इस मौके पर एडवोकेट पीवी ध्यानी, भारत एडवोकेट , प्रदीप यादव एडवोकेट, जमाल अजहरी एडवोकेट , असलम एडवोकेट शाहिद खान एडवोकेट जयपाल कश्यप आदि लोग मौजूद रहे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !