BAREILLY-BANK*निजीकरण के खिलाफ आर पार की होगी लड़ाई*
बैंक कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ पूरी ताकत से आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है,आज आई बी ए के साथ 2 राउंड की वार्ता विफल हो गई,
शाम 4 बजे सरकारी नुमाइन्दो ने वार्ता की पेशकश जी थी परन्तु तुरत ही वार्ता विफल हो गई मेसेज मिल्ते ही युनाटेड फोरम एकटिव हो गया और सेकड़ो की सख्या में अधिकारी व कर्मचारी प्रदर्शन स्थलपर पहुंचने लगे और जमकर नारेबाजी शुरू हो गई सभी भारी गुस्से में दिखे केनरा बैंक चौकी चौराहे पर ओ पी बढेरा की अध्यक्षता में प्रदेशन शुरू हो गया सरकार और वित्तमंत्री की खूब हाय हाय की गई. संयोजक दिनेश सकसेना ने कहा सरकार बैंको के निजीकरण के लिये बैंकिग ला एमिडमेण्ड बिल ला रही हैजो विरोधी है ट्रेड यूनियन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने निजीकरण को जनता के साथ धोखा बताते हुए कहा कि ज़रूरत हुई तो जनता के साथ मिल कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर विचार होगा अधिकारी संघ के रवि आनंद ने कहा राष्ट्रीय करत बैंको में जनता का 80 प्रतिशत धन जमा है ऐसे में बैंको के निजीकरण का कोई औचित्य नही है स्टेट बैंक के नवींद्र कुमार ने कहा सरकार बैंको में जमा जनता निधि की सुरक्षा केवल सार्वजनिक बैंको में ही समभव है अतः निजीकरण का व्यापक विरोध जारी रहेगा बैंक के आज के प्रदर्शन को इंकलाबी मज़दूर केंद्र के ध्यान चन्द्र मोर्य, अधिकारी संघ के पुनीत टण्डन, नवीन श्रीवास्तव, बी डी सिंह आशुतोष शर्मा,चरण सिंह यादव पी के माहेश्वरी आशीष शुक्ल सतीश शर्मा अजित सक्सेना रंजन मोहले,आर एस श्रीवास्तव, शैलेन्द्र,आर बी खन्ना आलोक गुप्ता आदि ने। सम्बोधित किया
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !