बरेली बैंक में टप्पेबाजी 24000 का लगाया चूना
बरेली: राजस्थान जिले से मजदूरी कम पढ़े लिखे होने के कारण ठगी का शिकार हो गए हुआ यह आज 12,30 बजे के लगभग बैंक में 2 मजदूर जो कि राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं वह अपना रुपया बैंक में जमा करने आए थे.
पास में खड़े एक व्यक्ति से जमा करने वाले फार्म को भरवाया साथ ही जो धनराशि जमा करनी थी वह भी फॉर्म भरने वाले व्यक्ति से अपने रुपए भी गिनवाए रुपए गिनने के दौरान ही वह व्यक्ति धीरे से बैंक परिसर से खसक लिया इसकी सूचना तत्कालीन पुलिस को दी गई एसपी सिटी ने बताया इसकी छानबीन की जा रही है. मामला यह तो साफ़ है बैंक में लूट नहीं हुई है मामला धोखाधड़ी का है जिसकी छानबीन की जा रही है