Bareilly : Baheri -किच्छा नदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे दो बच्चों ग्रामीणों ने डूबने से बचाया ।
दो बच्चों को अभी तक कोई पता नहीं चला है स्थानीय लोग नदी में बच्चों के तलाश में जुटे हुए हैं ।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गोताखोर बच्चो की तलाश नदी में लगातार कर रहे है। चारो बच्चे बहेड़ी के मोहल्ला शेरनगर निवासी साजिद पुत्र शफीक,अयान पुत्र शाहिद जो कि मिल चुके है लापता युवक कैफ व सैफ की तलाश के लिए गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे है बच्चों के परिवार वालो को हादसे की सूचना मिलने पर घर मे मचा कोहराम। बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के नारायण नगला गांव का है मामला।
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !