Bareilly-Baheri-…DOUBLE MURDER KHULASA BLY
बरेली के थाना बहेड़ी में ग्वार गौटिया में 2 अक्टूबर को दो दोस्तों की हत्या का पुलिस ने आज सफल अनावरण कर दिया, इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल के मुताबिक अभियुक्त सूर्य प्रताप की बहन की शादी रवि से हुई थी, उसको शक था कि रवि के पिता राजेश के उसकी बहन से अवैध संबंध हैं , साथ ही मृतक राजेश ने उसकी बहन के नाम बसियत में 30 बीघा जमीन भी नाम कर दी थी, गाँव मे भी उसकी बदनामी हो गई थी, जिसके चलते उसकी हत्या की गई, पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि राजेश के साथ उसके दोस्त की हत्या राज को छिपाने के लिए की गई, आपको बता दे 2 अक्टूबर की सुबह दो दोस्तों के शव गांव के कुछ दूरी पर पड़े मिले थे, दोनों के ही गोली मारी गई थी, पुलिस ने इस घटना को अनावरण करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना में लिप्त चार आरोपी अभी फरार चल रहे है , पुलिस के मुताबिक जल्द ही वो भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 3 तमंचे ,7 कारतूस, 1 मोटरसाइकिल , 1 कार बरामद भी बरामद किये हैं,
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !