बरेली बदमाशो ने काटा एटीएम
बरेली में बदमाशों के होशले इतने बुलन्द है कि बीती रात उन्होंने एसबीआई के एटीएम को काटकर कैश ले जाने का प्रयास किया। बदमाशो ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। मौके पर पहुची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बरेली के सीबीगंज के जौहरपुर में नेशनल हाइवे 24 पर भरतीय स्टेट बैंक की शाखा है बैंक में ही एटीएम भी लगा हुआ है। बीती रात बदमाशों ने एटीएम को ले जाने के प्रयास किया। बदमाशो ने एटीएम को काट दिया लेकिन उसका कैश नही ले जा सके।
घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब गार्ड बैंक ड्यूटी करने पंहुचा वारदात करने के बाद लुटेरे शटर डालकर रफूचक्कर हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ आला अफसर भी मौके पर पहुँचकर जाच में जूट गए है। वही बदमाश सीसीटीवी कैमरा तोड़कर फरार हो गए। मौके पर एसपी सिटी समेत तमाम आला अधिकारी पहुचे।