Bareilly-ऑटो यूनियन ने ऑटो ट्रांसफॉर्मर होने को लेकर मंडलआयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बरेली I टो रिक्शा +1 ट्रांस्फर न होने के कारण आम आदमी ठगी का शिकार हो रहा है । कई अपराधिक किस्म के लोगों ने अपना एक गैंग बना रखा है ।
यह लोग भोले भाले लोगों को अपने जाल में फसाकर पहले तो इन्हें पूरी रकम लेकर एवं कर्म सं0-2960 पर साईन कर एतं नोटरी कर इन्हें बेंचते हैं और कुछ समय बाद बलपूर्वक ऑटो बलपूर्वक छीन लेते हैं । यह कहकर कि ऑटो मेरे नाम है । जिसका मुख्य कारण परिवहन कार्यालय द्वारा ऑटो ट्रांस्फर न होने के कारण जबकि ट्रक , कार , टैक्सी , डीजल ऑटो रिक्शा , टाटा मैजिक सभी वाहन परिवहन कार्यालय द्वारा ट्रांस्फर किये जा रहे हैं । केवल सी 0 एन 0 जी 0 ऑटो रिक्शा के ट्रांस्फर पर ही परिवहन कार्यालय द्वारा रोक लगा रखी है । इसी का फायदा उठाते यह अपराधिक किस्म के लोग मासूम एवं भोले लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं ।

संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: