Bareilly : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तैयारी हेतु तहसील सदर के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र के समस्त सुपरवाईजर व बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
बरेली, 26 अक्टूबर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तैयारी हेतु संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में तहसील सदर के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 120 भोजीपुरा, 123 बिथरी चैनपुर, 124 बरेली व 125 कैण्ट के समस्त सुपरवाईजर व बीएलओ को उपजिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम राजेश चन्द्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय देश दीपक सिंह व तहसीलदार सदर रामनयन सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं को मतदाता बनाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है।
जिसका कार्यक्रम निम्नवत है- विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 से दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 तक। विशेष अभियान तिथियां दिनांक 04 नवम्बर, 2023 दिन शनिवार एवं 05 नवम्बर, 2023 रविवार, दिनांक 25 नवम्बर, 2023 दिन शनिवार, दिनांक 26 नवम्बर, 2023 दिन रविवार, 02 दिसंबर 2023 दिन शनिवार, 03 दिसम्बर 2023 दिन रविवार एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा, जिसमें सभी बीएलओ को उक्त तिथियों पर बूथों पर उपस्थित रहकर फार्म 6, 7 व 8 भरने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रशिक्षण में नायब तहसीलदार भोजीपुरा/रिठौरा, चकबंदी अधिकारी सदर प्रथम, खण्ड शिक्षा अधिकारी भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर व दमखोदा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जोन द्वितीय, राजस्व निरीक्षण (कार्यालय), वीआरसी व समस्त सुपरवाईजर व बी०एल०ओ० उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़