Bareilly : नव चयनित लेखपालों का नियुक्ति पत्र मा0 मंत्री जनप्रतिनिधिगण द्वारा किया जायेगा वितरण

बरेली, 09 जुलाई। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित लेखपाल चयन परीक्षा-2022 के आधार पर लेखपाल पद पर चयनित एवं संस्तुत लेखपालों को कल दिनांक 10 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित समारोह में मा0 मुख्यमंत्री जी उ०प्र० सरकार के कर कमलों द्वारा नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम की भांति जनपद बरेली में नव चयनित लेखपालों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 तक आयोजित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का Live Telecast भी किया जायेगा एवं कार्यक्रम के समापन के उपरान्त जनपद के नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण मा0 मंत्री/जनप्रतिनिधिगण द्वारा किया जायेगा।

यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश ने दी है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल