BAREILLY-प्रशासन से मोहर्रम पर सुन्नी इमामबाड़े खोलने व तख्त ताज़िए पर रोक लगाने की की अपील
खबर उत्तर प्रदेश के जिला बरेली की है जहां पर बुधवार को उत्तर प्रदेश बरेली के हसरत ऑल इंडिया सूफी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी शाह रईस मियां कादरी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए ज़िला प्रशासन से अपील की है
मोहर्रम पर सुन्नी इमामबाड़े खोलने व तख्त ताज़िए सजाने व नज़र नियाज़ करने पर रोक न लगाई जाये कोरोना कि वैश्विक महामारी के चलते प्रशासन द्वारा मोहर्रम मैं ताजिया निकालने पर रोक लगा दी है जिसको लेकर के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश उत्पन्न हैं
बरेली से मुश्ताक़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट !