Bareilly : पशुपालकों को संस्थान से उत्तम प्रजनन, उत्पादन और स्वास्थ्य तकनिकीयों का मिलेगा लाभ

प्रेस विज्ञप्ति
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान

जीनस ब्रीडिंग इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आईसीएआर-आईवीआरआई को पशु स्वास्थ्य शिविर, किसान गोष्ठी पशुओं के सिंक्रनाइज़ेशन और बड़े पैमाने पर प्रजनन का आयोजन करने में सक्षम बनाने के लिए क्रायोकेन, सेक्स सीमेन, खनिज मिश्रण, कृमिनाशक और हार्मोन के साथ मोबाइल पशु चिकित्सा वैन दान की।

पशुपालकों को संस्थान से उत्तम प्रजनन, उत्पादन और स्वास्थ्य तकनिकीयों का मिलेगा लाभ

पशुधन उत्पादकता में वृद्धि में होगा लाभकारी

पशुपालकों को मिल सकेगी गांव में सुविधा

किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होगा पशु चिकित्सा वाहन

बरेली 16। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में मैसर्स जीनस ब्रीडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पुणे के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत अनुबंध के आधार पर एक मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन आईवीआरआई को भेंट किया जिसमें पशुओं के प्रजनन व उपचार से सम्बन्धित उपरकण मौजूद थे। इस मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन का आज संस्थान में लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि संस्थान में निजी कंपनी के सीएसआर फंड का उपयोग करने का यह प्रथम अनुबन्ध है।

उन्होंने कहा कि मैसर्स जीनस ब्रीडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एबीएस इंडिया) सीमेन उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है तथा इस अनुबंध के माध्यम से डेयरी किसानों की आजीविका में सुधार हेतु इनपुट सहायता, विभिन्न उत्पादन, प्रजनन और स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रौद्योगिकियों और तकनीकी ज्ञान साझा करने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर जीनस ब्रीडिंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, पुणे के महाप्रबन्धक डा. दिनेश सिंह रावत ने कहा कि सेक्स सॉर्टेड सीमेन की अग्रणी कम्पनी है तथा आईवीआरआई के साथ यह पहला अनुबन्ध है जिसके लिए उन्होंने संस्थान निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त के प्रति आभार जताया साथ ही साथ यह आशा व्यक्त की हम भविष्य में आईवीआरआई के साथ मिलकर किसानों के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे।

उन्होंने यह आशा जतायी कि प्रोजेक्ट से उच्च गुणवत्ता वाली मादा गायों में बढ़ोतरी होगी तथा किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक होगी।

इस अवसर पर जीनस ब्रीडिंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख व्यवसाय संचालक डा. राहुल गुप्ता, प्रभारी सेक्स सॉर्टेड सीमेन, बाबूगढ़ के डा. सागर सारस्वत भी मौजूद थे।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी ने कहा कि आज यह बहुत अच्छा अवसर है जब संस्थान के साथ किये जाने वाले अनुबंध का लाभ शीघ्र ही किसानों को प्राप्त होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम भविष्य में जीनस ब्रीडिंग इंडिया के साथ लम्बे समय तक कार्य करेंगे तथा साहीवाल सीड विलेज के साथ-साथ मुर्रा सीड विलेज की भी स्थापना करेंगे।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले वित्तीय वर्ष में जीनस ब्रीडिंग इण्डिया संस्थान को पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन दे देगी जिससे पशुओं के मादा जनक रोगों के इलाज और प्रेगनेंसी डायग्नोसिस में काफी मदद मिलेगी।

पशु पुनरुत्पादन विभाग के विभागाध्यक्ष डा एम.एच. खान ने बताया कि सीएसआर से वित्तपोषित इस परियोजना को संस्थान निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त की अध्यक्षता में क्रियान्वित किया जायेगा।

इस परियोजना में संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी, समन्वयक, डा. एम.एच.खान, प्रधान अन्वेषक तथा डा. बृजेश कुमार, डा. नीरज श्रीवास्तव और सह अन्वेषक के रूप में कार्य करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन आईटीएमयू प्रभारी डा. अनुज चौहान द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पशु पुनरुत्पादन विभाग के डा. बृजेश कुमार द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, शोध डा. एस.के. सिंह. संयुक्त निदेशक, शैक्षणिक डा. एस.के. मेंदीरत्ता सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: