Bareilly-आंगनवाड़ी महिलाओं ने अपने भत्ते को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उनकी मांग यह थी पोषाहार वितरण की जो व्यवस्था है उसमें अन्य लोगों को राशन डीलर समूह आदि भागीदारी दी जाए जिससे आंगनवाड़ी कर्मचारी पहले ही जूस रही है आए दिन उनके साथ मारपीट लूटपाट हो रही है इसको लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन देने वाले में उपस्थित रही माला देवी उर्मिला देवी ममता रानी ममता रानी प्रतिभा सिंह उपस्थित रही
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !