Bareilly-आनन्द आश्रम रामपुर बाग में रविवार 17 अक्टूबर से बुधवार 20 अक्टूबर तक 62 वें विराट बार्षिकोत्सव का आयोजन
Bareillt-आनन्द आश्रम रामपुर बाग में रविवार 17 अक्टूबर से बुधवार 20 अक्टूबर तक 62 वें विराट बार्षिकोत्सव का आयोजन आनंद आश्रम प्रबंध समिति द्वारा किया जा रहा है ।
यह वार्षिकोत्सव दैवी सम्पद मण्डल के परमाध्यक्ष श्रोलिय ब्रह्मनिष्ठ महामण्डलेश्वर श्री स्वामी असंगा नन्द सरस्वती जी महाराज के संरक्षता एवं स्वामी ज्योतिर्मया नन्द जी अध्यक्षता में किया जा रहा है इस चार दिवसीय सन्त सम्मेलन में महामण्डलेश्वर स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज हरिद्वार से श्री स्वामी विज्ञानानन्द गिरि जी महाराज , रायबरेली , श्री स्वामी शिवानन्द जी महाराज , रायबरेली कथा व्यास साध्वी मिथलेश्वरी दीक्षित जी उरई , व श्री आचार्य पंडित नरेश शास्त्री जी , उन्नाव आदि सन्त पधार रहे हैं जो अपनी वाणी से श्रोतागणों को अध्यात्म का संदेश देंगे तथा अपने जीवन को किस प्रकार संयमित रूप से जीना चाहिए का ज्ञान प्रदान करेंगे । इस नश्वर संसार में रहते हुए भी भगवान की भक्ति व ध्यान करके किस प्रकार इस जीवन को सफल बनाया जा सकता है , यह ज्ञान संतों की वाणी द्वारा दिया जायेगा । चार दिवसीय यह संत सम्मेलन प्रातः 8.00 बजे से 10.30 बजे तक व सांय 6.30 बजे से 9.00 बजे तक चलेगा तथा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्वाँस के रोगियों के लिए दवा का वितरण किया जाता है । जिसमें करीब 400-500 रोगी प्रति वर्ष इस दवा का लाभ लेते हैं । सभी सत्संग प्रेमियों से आग्रह है कि इस शुभ अवसर पर सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित सम्मिलित होकर अध्यात्म का लाभ लेकर निज जीवन को सफल बनायें । इस प्रेसवार्ता में आनन्द आश्रम प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री स्वामी ज्योतिर्मयनन्द जी महाराज , महामंत्री श्री नरसिंह मोदी जी , उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल जी , सहमंत्री श्री सर्वेश अग्रवाल जी , श्री रजनीश अग्रवाल जी , श्री अनिल अग्रवाल जी , श्री प्रेमशंकर अग्रवाल जी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !