बरेली भी हवाई उड़ान के मानचित्र में हुआ अंकित
बरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली भी हवाई यात्रा मानचित्र पर आ गया।
आज दिल्ली से महिला पायलेट एवम महिला क्रू मेंबर के साथ ए एल 9701 ने जब बरेली एयरपोर्ट पर अपनी पहली उड़ान पूरी की तो उसे वाटर केनन से सलामी दी गई।
ये दृश्य भी ऐतिहासिक बन गया। सुबह दिल्ली से 72 सीटर विमान केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार जी एवम अन्य यात्रियों को लेकर बरेली जब उतरा तो प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी एवम बरेली वासियो ने भव्य स्वागत किया।
केक भी काट गया । 8 मार्च 2021 को बरेली भी अब वायुसेवा से जुड़ गया।
घरेलू यात्री विमान ए एल 9701 को दिल्ली से महिला पायलट बरेली लेकर उड़ी और पहला कॉमर्शियल यात्री विमान बरेली में उतर गया ।
स्मरण रहे बीते 10 मार्च 2019 को बरेली एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !