Bareilly : सभी एसएसटी तथा एफएसटी पूरी गम्भीरता के साथ लें प्रशिक्षण ताकि चुनाव कराने में ना हो कोई असुविधा- जिला निर्वाचन अधिकारी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु एसएसटी तथा एफएसटी टीमो को विगत दिवस दो पालियों में देर शाम तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया
बरेली, 20 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान की उपस्थिति में विगत दिवस देर शाम तक लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु संजय कम्यूनिटी हाल में एसएसटी/एफएसटी टीमों को दो पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण काफी देर सांय तक चलता रहा।
प्रशिक्षण में बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुये अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी से निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का कार्य, व्यवहार एवं आचरण पारदर्शी होना आवश्यक है, जिससे निर्वाचन जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के लिये जिला प्रशासन के प्रति जन सामान्य का विश्वास बना रहे।
प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन में Cvigil एप एक ऐसा एप जिसमें कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन सम्बन्धी लाइव फोटो लेकर अपलोड कर सकते हैं या अन्य शिकायतों को भी लाइव फोटो अपलोड कर सकते हैं, साथ ही अन्य वांछित सूचनाएं भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
प्रशिक्षण में बताया गया कि Cvigil एप के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने के 100 मिनट में शिकायत का निस्तारण होंना है। अतः कार्मिक सतर्क रहें, फोन अपने पास रखें, जिससे शिकायत के सम्बन्ध में Cvigil एप पर ही निर्धारित समयावधि में निस्तारण अपलोड हो सके।
प्रशिक्षण में स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) को उनके कार्यों के बारे में बताया गया। एसएसटी/एफएसटी दल द्वारा नगद राशि/अन्य मूल्यवान सामग्री/नशीले पदार्थों पर सतत् निगरानी रखें।
अवैध धन, सामग्री और व्यय में अप्रदर्शित सामग्री, अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों पर निगरानी रखने तथा प्राप्त सामग्री को सीज करने के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ESMS) के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया गया कि सीजर के सम्बन्ध में एक बार जो रिपोर्ट ऑनलाइन फीड हो गयी वह रिकॉर्ड हो जाती है इसलिये पहले स्वयं में संतुष्ट हो जायें तब रिपोर्ट फीड करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, एसपी यातायात शिवराज सिंह, एसएसटी/एफएसटी टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल