बरेली:ऑल इंडिया रजा एक्सन कमेटी ने डीआईजी बरेली को चौकी चौराहे मस्जिद को लेकर दिया ज्ञापन

ऑल इंडिया रजा एक्सन कमेटी ने डीआईजी बरेली को चौकी चौराहे मस्जिद को लेकर दिया ज्ञापन बरेली ऑल इंडिया रिजल्ट सिंह अमेठी आपको अवगत कराना चाहती है

जो निम्नलिखित है दिनांक 7 6 2019 को बरेली पुलिस द्वारा चौकी चौराहे स्थित रहमानी मस्जिद में जुमे की नमाज को रोककर बरेली की अमन पसंद फिजा को खराब करने की कोशिश की गई हम आपको इस पत्र के जरिए बताना चाहते हैं रहमानी मस्जिद 60 सालों से नवाज की जा रही है कभी किसी को किस तरह की आपत्ति नहीं हुई पिछे अलविदा की जुम्मा को परम तरीके से नमाज अदा की गई उसके बावजूद भी पुलिस ने नमाजियों में भी वाहन तक का माहौल पैदा करके नवाज को रुकवा कर पूरे बरेली का माहौल खराब करने की कोशिश की गई अलविदा जुमे के मौके पर सीओ प्रथम शहर कोतवाल ने मस्जिद के बाहर नवाज की जगह चिन्हित कर दी थी इस जगह तक नवाज सफे बिछाकर नमाज अदा कर सकते हैं उसके बावजूद दिनांक 7 6 2019 बरेली पुलिस ने चौकी चौराहा स्थित रहमानी मस्जिद पर पहुंचकर इमाम व नमाजियों से कि बदसलूकी की और वह का और पैदा की डीआईजी बरेली से मिलने वाले उस्मान रजा खान जाकिर अली शाहिद अली अदनान रजा कादरी मियां हनीफ रजा इमरान जमाल जावेद तस्लीम मोहम्मद जुनैद उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: