Bareilly-ADG Zone : राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन निर्देश
Editor All Rights
0 Comments
Additional Police, Bareilly Zone, Director General, Instructions, raajakumaar
पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र एवं जोन के जनपद प्रभारियों , अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी , थाना प्रभारी एवं अन्य फोर्स को गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कॉन्फेन्सिंग कर कॉवड़ यात्रा मोहर्रम एवं जनता की शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये
आज दिनांक 19.07.22 को श्री राजकुमार , अपर पुलिस महानिदेशक , बरेली जोन द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र / जनपद बरेली , बदायूँ , मुरादाबाद , रामपुर , अमरोहा , सम्भल व बिजनौर के जनपद प्रभारियों , अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी , थाना प्रभारी एवं थानों पर मौजूद उ 0 नि 0 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षीगण को गूगल मीट के माध्यम से कॉवड़ यात्रा / मोहर्रम एवं जनता की शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये : 1- सभी कॉवड़ जत्थेदारों के साथ पुनः मीटिंग कर लें तथा उनको अवगत करायें कि कोई भी वाहन की छत पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा न करें , पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग पर ही अपने वाहन से अथवा पैदल यात्रा करें । 2- कॉवड़ यात्रा के दौरान डीजे की आवाज मानक के अनुसार रखी जाये तथा केवल धार्मिक गीत ही बजाये जाये । 3- श्रावण माह में कॉवड़ यात्रा के दृष्टिगत मार्ग एवं मन्दिरों पर उचित पुलिस प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करें तथा मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कराना सुनिश्चित करें । 4 – कॉवड़ यात्रा दृष्टिगत सभी जनपद ट्रैफिक डायवर्जन प्लान की पुन : समीक्षा कर लें तथा उसका कड़ाई से पालन करायें , इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये । 5- गौकशी की घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगायें । विगत 10 वर्षों में गौकशी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तगण का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये ।