BAREILLY:निर्माण कार्यों में तेज़ी लाते हुए निर्माण कार्यों को समयान्तर्गतपूर्ण करें:DM नितीश कुमार
बरेली, 16 जुलाई। ज़िलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने जनपद में विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की कार्यदायी संस्थाएं क्रमशः यूपीपीसीएल, सीएनडीएस, विद्युत विभाग, पीडब्लूडी, परिवहन विभाग आदि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा में कहा कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के प्रयास किए जाएं।
ज़िलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में इस सम्बंध में एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल ने बताया कि नवाबगंज के ग्राम समूहा में 50 बैड शैय्यायुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, हस्तान्तरण होना है। जिस पर ज़िलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग क्षेत्रीय एवं युनानी अधिकारी को शीघ्र हैण्डओवर करने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि रिठौरा भण्डार खाईखेड़ा मार्ग तथा क्षतिग्रहस्त लद्यु सेतु के स्थान पर नये लद्यु सेतु का निर्माण कार्य धीमी प्रगति पर है, निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करें। यूपी सिडको को निर्देश दिए कि बस स्टेशन फरीदपुर निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। विद्युत विभाग ने ज़िलाधिकारी को अगवत कराया कि सालेनगर में चार्जिंग स्टेशन का विद्युत कनेक्शन हेतु स्टीमेट बनाकर स्मार्ट सिटी को दे दिया गया जिस पर ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीएनडीएस, विद्युत विभाग, स्मार्ट सिटी, नगर निगम आपस में वार्ता कर विद्युत कनेक्शन के मामले का निस्तारण करें। ज़िलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों की कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण करें और निर्माण कार्यों में तेजी लाये। बैठक में सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !