Bareilly-मुलजिम गिरफ्तार ना होने को लेकर . लगाई न्याय की गुहार
बरेली I मुल्जिमानों को गिरफ्तार न करके पीड़ित पक्ष पर समझौते की बात न मानने पर जेल भेज देने की धमकी
तथा बेटी को दहेज के लिए फोन पर इतना परेशान किया कि उसने आग लगा कर आत्मदाह कर लिया की विवेचना क्राइम ब्रांच से कराने के सम्बन्ध में । महोदय , निवेदन है कि प्रार्थी ने अपनी बेटी तबस्सुम का निकाह सरोज खाँ पुत्र श्री मौसम खाँ निवासी ग्राम दीदार पट्टी थाना भोजीपुरा बरेली से तय किया , किसी तरह से लडकी का फोन नम्बर सरोज खॉ लड़के को मिल गया वह घण्टो बात करता था घटना वाले दिन 20.08.2021 शाम 5:00 बजे मेरी पुत्री सरोज खाँ से फोन पर बात करने के बाद कही चली गयी जब वापस आयी तो गुम शुम थी कपड़े भी अस्त व्यस्त थे काफी कुछ पूछने के बाद उसने कुछ नही मुझे व माँ को बताया । मैं अपनी बीवी से कहकर वाहर चला गया कि इससे बात करना यह बहुत परेशान लग रही है मैं चला गया पत्नी जानवरो को चारा डालने चली गयी कुछ समय बाद तबस्सुम की चीखने की आवाजे आयी जाकर देखा तो मेरी लड़की आग की लपटो में घिरी हुई थी और कह रही थी मेरा रिश्ता टूट गया , मैं मुँह दिखाने लायक नही रह गयी हूँ इसलिए आत्मदाह कर रही हूँ । यह कि दिनांक 21.08.2021 को रिपोर्ट लिखाई पर आज तक न तो मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया है न ही हम लोगों के बयान लिये है उल्टा हम पर समझौते के लिए थाने वाले दबाव बना रहे हैं हम पीडित पक्ष हमारी लड़की को फोन पर इतना मानसिक व कासिर वर्ष कासिङ्ख
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !