Bareilly-आम आदमी पार्टी की शहर विधानसभा प्रतियाशी पर हमला
बरेली में प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कुदेशिया फाटक पर आम आदमी पार्टी की नेत्री एवं शहर विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी कृष्णा भारद्वाज पर जानलेवा हमला हुआ,
जानलेवा हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने चुनाव प्रचार से ड्राइवर के साथ प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कुदेशिया पुल पर जा रही थी ,चालक के मुताबिक दो मोटरसाइकिल सवारों ने पहले तो ईटा मारकर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा और फिर मारपीट चालू कर दी, इस घटना में कृष्णा भारद्वाज के सर में गंभीर चोटें आई, चालक ने फोन करके घर वालों को बुलाया ,जहां गंभीर हालत में कृष्णा भारद्वाज को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया ,लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में उनको श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया । कृष्णा भारद्वाज के परिवार ने थाना प्रेम नगर में तहरीर दी है ,पुलिस के मुताबिक तहरीर के अनुसार मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी,
बाईट रविन्द्र कुमार एसपी
बाइट, चालक
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !