Bareilly : रोजगार मेला में रेलवे से 53, डाक विभाग से 24 और वित्तीय सेवा से कुल 79 अभ्यर्थियों के प्रतिभाग किया
#वनमंत्री_डॉ_अरुण_कुमार #कैंट_विधायक_संजीव_अग्रवाल #मुख्यअतिथि_केंद्रीय_गृह_राज्य_मंत्री_अजय_कुमार_मिश्र
बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में मैत्री सामुदायिक केंद्र के प्रेक्षागृह में आज कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें
मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि यूपी के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और रेलवे के उच्चाधिकारियों समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद नवनियुक्त अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड पर संबोधित किया। आपको बता दें कि इस रोजगार मेला में रेलवे से 53, डाक विभाग से 24 और वित्तीय सेवा से कुल 79 अभ्यर्थियों के प्रतिभाग किया। इस दौरान जिन लोगों का विभाग में चयन किया गया उन्हें नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़