बरेली : मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना PMFME की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
मुख्य विकास अधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र समस्त लंबित आवेदन पत्रों को नियमानुसार निस्तारित किया जाये, जिससे जनपद को योजना में उच्च स्थान प्राप्त हो सके
बरेली, 30 जून। मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक स्तर पर लंबित ऋणों की समीक्षा में बैंक स्तर पर 57 आवेदन लंबित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र समस्त लंबित आवेदन पत्रों को नियमानुसार निस्तारित किया जाये, जिससे जनपद को योजना में उच्च स्थान प्राप्त हो सके।
उन्होंने जनपद में संचालित शीतगृहों के स्वामियों के साथ आलू भंडारण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्तमान में लगभग 137172 टन भण्डारण क्षमता है, जिसके सापेक्ष 125571 टन आलू भण्डारित है। वर्तमान में लगभग 10 प्रतिशत आलू शीतगृहों से निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद में आलू भंडारण शुल्क 270-280 रुपये प्रति कुंतल है।
बैठक जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, अभिहीत अधिकारी श्री अपूर्व श्रीवास्तव, डी0आर0पी0 श्री अभय अग्रवाल, डी0आर0पी0 श्री हेमपाल, उद्यमी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन