Bareilly : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता पेड़ लागाओ, पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
मिशन छाया के अंतर्गत सार्वजनिक स्थल व राजकीय कार्यालय में लगाए जाएं छायादार वृक्ष- मण्डलायुक्त
वैटलैण्ड संरक्षण वन के अन्तर्गत मण्डल के 12 ग्रामों जोकि जनपद बरेली (कपुरपुर, गोहाना, अमृता ई बुधौली), जनपद बदायूँ (सरसोता इण्ड झील, समरेर तालाब, पिसनाहरी झील), जनपद शाहजहाँपुर (फकरगंज झावर, जशनपुर हरसिंहपुर, सागर झील नाहिल) व जनपद पीलीभीत (पसगवॉ, बमरौली, घेरा रिछोला) के वैटलेण्ड को किया जायेगा संरक्षित- मण्डलायुक्त
एक मार्ग एक प्रजाति कार्यक्रम के तहत जिन मागो पर पेड़ कटे हैं उन पर लगाए जाएँगे- मण्डलायुक्त
बरेली 25 जून मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में बरेली मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारियां एवं मण्डलीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य वन संरक्षक रूहेलखण्ड जोन, बरेली द्वारा पेड़ लागाओ, पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 के उपलक्ष्य में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करायी गयी।
बैठक में विजय सिंह, मुख्य वन संरक्षक रूहेलखण्ड जोन द्वारा पेड़ लागाओ, पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 के सम्बन्ध में वृक्षारोपण की विभागीय तैयारियों एवं शासन द्वारा अपेक्षित समय सारणी के अनुसार क्रियाकलापों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
उक्त प्रस्तुतिकरण में वन विभाग की नर्सरियों में उपलब्ध पर्याप्त संख्या में मानक अनुसार ऊॅचाई की पौध का विवरण, विभिन्न विभागों को पौध वितरण की योजना, विभागो द्वारा वृक्षारोपण हेतु स्थल चिन्हान्कन एवं गड्ढा खुदान की अद्यावधिक स्थिति के साथ-साथ बरेली जनपद में स्थापित किये जाने वाले विशिष्ट वनों यथा विरासत वाटिका, वैटलैण्ड संरक्षण वन, मित्र वन आदि, जनपद बरेली से प्रारम्भ हुये मिशन छाया, एक मार्ग एक प्रजाति, एक वृक्ष मॉ के नाम कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा की गयी।
मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थिति जिलाधिकारियों से पेड़ लागाओ, पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 के सम्बन्ध में चर्चा की एवं अभियान को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारियों द्वारा किये गये प्रयासों की समीक्षा की। जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्ययोजना वर्तमान दिवस तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है, वह आज ही अपनी कार्ययोजना सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।
कार्ययोजना अनुसार 30 जून से पूर्व गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण करा लें वन विभाग से पौध प्राप्त करने हेतु अपनी मांग आज ही सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध करा दे। मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए बृहद वृक्षारोपण हेतु भूमि का चिन्हीकरण शत प्रतिशत गद्दा खुदान करने के निर्देश दिए प्रदेश में बरेली मंडल के अंतर्गत मिशन छाया एक मार्ग एक प्रजाति कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है,मिशन छाया के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों एवं राजकीय परिसरों में छायादार वृक्ष लगाने हेतु निर्देश दिये गये ताकि जन सामान्य को वृक्षों की छाया प्राप्त हो सके।
1 मार्ग एक प्रजाति के अंतर्गत एक मार्ग पर दो-तीन किलोमीटर एक ही प्रजाति के पौधों का रोपड़ किए जाएंगे माह जुलाई में हर घर तुलसी घर-घर तुलसी कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों को तुलसी के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।पशुपालन विभाग द्वारा गौशालाओं में चारा पत्ती से सम्बन्धित प्रजातियों के रोपण के निर्देष दिये गये।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, बरेली द्वारा अनुरोध किया गया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं रेलवे की भूमि वृक्षारोपण हेतु वन विभाग को उपलब्ध हो सके तो वतावरण में और वृद्धि परिलक्षित होगी।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल