बरेली: ज़िलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में खाद्यान सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई..
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी नेें बताया कि दिनांक 1 अप्रेल 2021 से सिंगल स्टेज डिलीवरी सिस्टम लागू कर दिया जायेगा।
उन्होनें कहा कि शहरी क्षेत्रों में राशन की दुकानें एसे जगहों पर हों जहां पर राशन की गाड़ियां जा सकें। उन्होनें कहा कि सभी गोदामों के मालिक अपनें अपनें क्षेत्रों का रुट चार्ट बना लें अन्यथा की दृष्टि में गोदाम मालिक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि किसी भी कोटेदार के अन्दर यह सोच नही आनी चहिये कि उसे कम राशन मिल रहा है सभी को बराबर मात्रा में राशन दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि धान तथा गेहूं खरीद का रेट न्यूनतम रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये इस अवसर पर उप ज़िलाधिकारी नगर, ज़िला पूर्ति अधिकारी सहित सम्बन्धित राशन गोदाम मालिक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !