Bareilly-पुस्तक के चंदे को लेकर एबीवीपी के छात्रों और व्यापारियों में मारपीट मामला पहुंचा थाने
बरेली (अशोक गुप्ता )- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों और व्यापारियों में किताब के 300 रुपये चंदे को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद में मारपीट होने लगी। आरोप है कि एबीवीपी के छात्र तलवारे भी लेकर आ गए थे।
मामला बढ़ता देख व्यापारी इखट्टे हो गए और मामला कोतवाली तक पहुंच गया। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और कोई भी पक्ष की ओर से किसी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। एबीवीपी के छात्र अपनी आने वाली पुस्तक ध्येय यात्रा को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार में व्यापारियों से चंदा लेने के लिए निकले थे। वहीं कपड़े के एक व्यापारी की दुकान पर पहुंचने पर उन्होंने पुस्तक के चंदे को कहा। व्यापारी ने पुस्तक के लिए चंदा देने से इनकार किया तो एबीवीपी के छात्र धक्का-मुक्की करने लगे और मारपीट हो गई । आरोप है कि एबीवीपी के छात्र तलवारे भी लेकर आए थे। मामला बढ़ने पर शहर कोतवाली तक पहुंच गया। इसके बाद व्यापारी एबीवीपी के छात्रों पर मुकदमा लिखने की बात को कहने लगे। सारे व्यापारी एकजुट हो गए और उन्होंने बाजार बंद कर दिया। वही एबीवीपी के छात्र का कहना है कि वह केवल चंदे के लिए कह रहे थे थोड़ी बहुत कहासुनी हुई है कोई मारपीट जैसी घटना नहीं हुई है। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है कोई भी किसी पर कार्रवाई करवाना नहीं चाहता।