Bareilly : शहर से लेकर देहात तक डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए चलाए जा रहा है अभियान
#allrightsmagazine #bareillydm #dmbareilly #cdobareilly #डेंगू_व_मलेरिया
शहर से लेकर देहात तक डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए चलाए जा रहा है अभियान
जिले में डेंगू,मलेरिया का प्रकोप रोकने के लिए जिला अधिकारी ने कमर कस ली है।उन्होंने डेंगू व मलेरिये प्रभावित क्षेत्रों में सफाई आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए है।ऐसे क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
डेंगू व मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में सफाई व फागिंग कार्य कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत घंघोरा पिपरिया , भोजीपुरा, ग्राम सिमरावा और पलथा,ब्लॉक शेरगढ़ आदि समेत अन्य ब्लॉक में भी अभियान चलाया जा रहा है।
लगातार अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें घरों में साफ सफाई लगने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही लोगों के स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांचे भी की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़