बरेली ए सी एफ के द्वारा खोजे जाएंगे टीवी के मरीज
18 जून से 29 जून तक चलेगा घर-घर अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक TB को समाप्त करने का संकल्प पूरा करने के लिए 26 सितंबर 2017 से घर-घर रोगी खोजे जाएंगे इसी क्रम में तीसरे चक्र को 18 जून से 29 जून तक चलाया जाएगा | अधिकारी विनीत कुमार शुक्ला ने कहा, कि यह घातक बीमारी है जिसकी पहचान करना जरूरी है | हम सब को मिलकर इसे जड़ से समाप्त करना जरूरी है | जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुधीर कुमार गर्ग ने बताया एक्टिव केस फाइंडिंग के तहत 186 टीमें पूरे जनपद में लगाई जाएंगी जो घर-घर जाकर टीवी के मरीज खोजेंगे |