Bareilly : पीलीभीत रोड स्थित फहम लॉन मे हुऐ एक शादी समारोह मे हुईं लगभग 10 लाख रूपये की कीमत का बैग हुआ चोरी.
ब्रेकिंग/बरेली….
पीलीभीत रोड स्थित फहम लॉन मे हुऐ एक शादी समारोह मे हुईं लगभग 10 लाख रूपये की कीमत का बैग हुआ चोरी.
रात्रि लगभग 03:20 पर हुईं चोरी की वारदात, सीसीटीवी खगालने पर एक बच्चा समेत तीन लोग पर शक.
बैग मे दस लाख नगद कैश व लिफाफे व गहने होने का किया जा रहा दावा.
सी.सी.टी.वी. फुटेज मे एक 10 या 12 साल के लड़के के साथ दो अन्य लोगों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम.
एक बिना नंबर प्लेट की टूर & ट्रेवल्स की कार भी आयी है शक के दायरे मे.
फहम लॉन मे ऐसी कई चोरी की घटनाये हों चुकी हैँ, पुलिस का शक है लान के किसी कर्मचारी पर भी.
पुलिस ने सीसीटीवी रिकार्ड कब्जे मे लेकर छानबीन शुरू की, थाना बारादारी छेत्र के चौकी रुहेलखण्ड की घटना.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़