Bareilly : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 64वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव

श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 64वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव के अंर्तगत पठानकोट से पधारे परम पूज्य भागवत भूषण श्री अतुल कृष्ण महराज जी ने आज कथा के चौथे दिन भक्तो के समक्ष अपने उद्गगागर व्यक्त करते हुए कहा कि, धर्म की रक्षा एवं अधर्म के विनाश हेतु एवं मानव मात्र का परम कल्याण करने हेतु परमात्मा स्वयं संसार में मनुष्य रूप धारण कर अवतरित होते हैं ,

परंतु परम सत्य बात तो यह है कि भगवान प्रेम के भूखे हैं,इसलिए अपनी प्रेम पिपासा को पूर्ण करने के लिए व निज भक्तों को अपनी दिव्य माधुरी लीलाओं का रस प्रदान करने के लिए परमात्मा निज धाम का त्याग कर लीला अवतार धारण करते हैं।

मथुरा की कारागार में जन्म से लेकर श्री कृष्ण गोकुल नगरी में यशोदा के यहां पधारे तो संपूर्ण गोकुल नगरी में परमानंद छा गया और कृष्ण की बाल छवि का दर्शन कर समस्त बृजवासियों ने आनंद प्राप्त किया।

आज श्री हरि मंदिर में श्री हरि मंदिर महिला मंडल द्वारा भगवान की छठी महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गोपियों ने नंद यशोदा से बधाई मांगी और छोटे-छोटे कृष्ण भगवान अति सुंदर रूप में दर्शन दे रहे थे।

सभी महिलाएं सुंदर-सुंदर वस्त्र धारण करके भगवान की छठी में शामिल हुई ,”छोटो सो मेरो मदन गोपाल”, “नंद यशोदा के घर हल्ला हो गया मोहल्ले में लल्ला हो गया”, ट्रॉफी, खिलौने, उपहार बांटे गए और कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया।

कथा के अंत में श्री हरि मंदिर समिति सचिव रवि छाबड़ा ने बताया की 03/09/24 तक प्रत्येक दिन श्रीमद् भागवत कथा शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगी, समय पर पहुंच कर अमृतमय श्रीमद भागवत कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाए।

आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री सतीश खट्टर ,उपाध्यक्ष सुशील अरोड़ा, सचिव श्री रवि छाबड़ा,संजय आनंद, गोविंद तनेजा,रंजन कुमार,राजेश अरोरा,जितिन दुआ, विनोद भाटिया ,हरीश लुनियाल,कपिल साहनी एवं महिला मंडल समिति अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा,कंचन अरोड़ा, नेहा आनंद, नीलम लुनियाल,ममता ओबेरॉय,सीमा तनेजा, निशा,विमल सोंधी,अलका छाबड़ा,परवेश कोचर आदि उपस्थित रही

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: