Bareilly : उपायुक्त मनरेगा श्री गंगाराम की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ सम्पन्न
उप कृषि निदेशक ने उपस्थित कृषकों से अपील की है कि पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत 14 वी किस्त प्राप्त करने के लिए कृषक अपने बैंक खाते का आधार सीडेड/एन0पी0सी0आई0 से लिंक, भूलेख अंकन, ओपेन सोर्स एवं ई-केवाईसी प्रत्येक दशा में अवश्य करा लें
बरेली, 21 जून। उपायुक्त मनरेगा श्री गंगाराम की अध्यक्षता में आज किसान दिवस विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।
किसान दिवस में वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 आर एल सागर द्वारा कृषकों को जानकारी दी गयी कि इस समय धान की पौध का कार्य पूर्ण हो चुका है। धान की फसल में उन्नत नवीनतम प्रजाति 1509, 1728, 1285, 1885 एवं बासमती का चयन करें।
डॉ0 सागर द्वारा बीज शोधन के कार्य से स्वस्थ/उत्तम बीज की नर्सरी तैयार होगी एवं उत्तम प्रजाति के बीज का चयन कर सर्वप्रथम बीज शोधन का कार्य पूर्ण करने की नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। डॉ0 आर0 एल0 सागर द्वारा धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण प्रबंधन करने की जानकारी भी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी।
वैज्ञानिक के0वी0के0 डॉ0 वाणी यादव द्वारा कृषकों को मृदा की जांच के आधार पर ही पोषक तत्वों के प्रयोग करने की सलाह दी गयी है, इनमें से नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश प्रमुख पोषक तत्व है इसकी आवश्यकता फसलों की वृद्धि एवं विकास के लिए अत्यधिक मात्रा में होती है।
आयोजित किसान दिवस में उपस्थित सुश्री नूपुर दत्ता के द्वारा कृषकों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कृषको से जैविक खेती की ओर अपना विशेष ध्यान हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही सुश्री नूपुर दत्ता के द्वारा कृषकों को अपने जैविक उत्पादों पौध मित्र, जैविक एन0पी0के0, जैववर्धक, एजेक्टोबैक्टर आदि की जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी। आयोजित किसान दिवस में कृषकों के द्वारा अपनी सुझाव/समस्याऐं रखी गयी।
कृषक श्री एम0पी0 सिंह तहसील ऑवला के द्वारा सुझाव दिया गया कि के0सी0सी0 के रू0 1.00 लाख तक ऋण पर कृषि भूमि बंधक नहीं होनी चाहिए। कृषक श्री सीतराम तहसील बहेड़ी के द्वारा सुझाव दिया गया कि जो कृषक महीन धान का उत्पादन कर रहे है, सरकार उनके लिए महीन धान का मूल्य एवं क्रय करने की व्यवस्था करें। श्री राकेश कुमार तहसील बहेड़ी के द्वारा गन्ना विभाग से परिवार कैलेंडर जारी कराने की मॉग की गयी। उप कृषि निदेशक ने उपस्थित कृषकों से अपील की है कि पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत 14 वी किस्त प्राप्त करने के लिए कृषक अपने बैंक खाते का आधार सीडेड/एन0पी0सी0आई0 से लिंक, भूलेख अंकन, आपेन सोर्स एवं ई-केवाईसी प्रत्येक दशा में अवश्य करा लें।
उपायुक्त मनरेगा ने किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं के सम्बन्ध में शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा समयान्तर्गत एवं गुणवत्ता परक किये जाने की अपील की।
साथ ही समस्त अधिकारियों से मौके पर ही निस्तारित किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण पर ध्यान दें, जिससे कि जल स्रोत उच्च स्तर पर बना रहें।
इसके अतिरिक्त अधिक पानी वाली फसलों के स्थान पर कम पानी वाली फसलों के चयन को वरीयता दिए जाने का अनुरोध किया गया। कृषकों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करते हुए निःशुल्क पौधे खण्ड विकास अधिकारी से प्राप्त करने की जानकारी भी दी गयी।
उन्होंने आवारा पशुओं के समस्या के विषय में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने एवं आवारा पशुओं को पशु आश्रय ग्रह में सुरक्षित किये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त कृषक श्री एम0पी0 सिंह ग्राम खनगावा श्याम, तहसील ऑवला एवं श्रीमती रेश्मा कश्यप जागृति नगर, बदायूॅ रोड द्वारा किसान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारीगणों एवं कृषकगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
किसान दिवस में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग जनपद के प्रगतिशील कृषक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन