Bareilly-13 नवम्बर- आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री सत्येंद्र वर्मा की अध्यक्षता
Bareilly-13 नवम्बर- आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री सत्येंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बरेली में आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सत्येंद्र वर्मा एवं विशिष्ट वक्ता श्रीमती हरजिंदर कौर चड्डा थे। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में आशा संगिनी ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री , शिक्षिकाएं द्वारा प्रतिभाग किया गया साथी स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे महिला कल्याण से सोनम शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी गई। अधिवक्ता श्रीमती हरजिंदर कौर चड्डा द्वारा महिलाओं को कानूनी सहायता कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई विभिन्न अधिनियम और कानूनों के विषय में महिलाओं को जानकारी दी, महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित बहुत सारे प्रश्न पूछें, माननीय न्यायाधीश श्री सत्येंद्र वर्मा द्वारा महिलाओं को 22 जनवरी को होने वाली मेगा लोक अदालत के बारे में बताया और विभिन्न वैवाहिक पारिवारिक विवादों से संबंधित प्रकरणों में प्री लिटिगेशन के लिए देने के लिए जागरूक किया और महिलाओं को बताया कि अपनी समस्याओं से संबंधित प्री लिटिगेशन नवंबर दिसंबर के महीने में देकर की शीघ्र सुनवाई और अपनी समस्या का हल माननीय कोर्ट से प्राप्त कर सकती हैं एवं अपनी कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया जिला प्रोबेशन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही मिशन शक्ति एमतदाता जागरूकता एवं आजादी का अमृत महोत्सव के विषय में भी अवगत कराया गया
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !