Bareilly : रू0 50 लाख से अधिक की अनारम्भ परियोजनाओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में बरेली मंडल में रू0 50 लाख से अधिक की अनारम्भ परियोजनाओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
मंडलायुक्त ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता सहित पूर्ण कराकर जनोपयोगी बनायें एवं निर्माण कार्यों का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण भी सुनिश्चित करें
बरेली, 21 जून। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में बरेली मंडल में रू0 50 लाख से अधिक की अनारम्भ परियोजनाओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में माह मई, 2023 तक कुल 42 परियोजनाएं अनारम्भ पायी गयी।
धनराशि प्राप्ति हेतु मण्डल स्तर से निरन्तर पत्राचार एवं अनुश्रवण उपरान्त 42 परियोजनाओं में से 37 परियोजनाओं पर धनावंटन प्राप्त हो गया है। परियोजनावार समीक्षा कर 21 परियोजनाएं माह जून, 2023 में प्रारम्भ करा दी गयी हैं, 07 परियोजनाओं में ड्राइंग अनुमोदन हेतु प्रेषित है, 03 परियोजनाओं में भूमि उपलब्ध नहीं है तथा 04 परियोजनायें समर्पित कर दी गयी हैं। शेष सभी परियोजनायें माह जुलाई, 2023 में प्रारम्भ करा दी जायेंगी।
जनपद बदायूं की विधानसभा क्षेत्र दातागंज में स्थित श्री नारी शक्ति देवी का पर्यटन विकास कार्य, विधानसभा क्षेत्र दातागंज में पौराणिक स्थल श्री बाबा काल सेन मंदिर का पर्यटन विकास का कार्य।
जनपद बरेली में राजकीय आई0टी0आई0 विश्व बैंक (महिला) बरेली का अपग्रेडेशन कार्य (ड्राइंग नं0-1), जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के निकट 100 फुटा रोड, डेलापीर में एक्यूवेशन सेण्टर का निर्माण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत विकासखंड मझगवां में मल्टीपरपज सीड स्टोर एण्ड टेक्नॉलॉजी डिसेमिनेशन सेन्टर का निर्माण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सी0बी0 गंज बरेली में वर्कशाप 01 के नवीनीकरण का कार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सी0बी0 गंज बरेली में सैद्धान्तिक भवन के नवीनीकरण का (कार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सी0बी0 गंज बरेली में टाइप-3 के आवास निर्माण का कार्य।
ड्रग वेयर हाउस का निर्माण, राजकीय आई0टी0आई0 कलक्टर बक गंज का अपग्रेडेशन कार्य, जिला उद्यान कार्यालय के निकट 100 फुटा रोड, डेलापीर में इक्युवेशन सेण्टर का निर्माण माह जुलाई, 2023 में प्रारम्भ होगा।
जनपद पीलीभीत में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भवन की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का निर्माण कार्य, कबीरगंज हजारा मार्ग से राम जानकी मन्दिर होते हुए आजाद नगर सुतिया नाले पर 4×6 मी0 स्पान के आरसीसी लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण का कार्य, शास्त्री नगर टिब्बा सुतिया नाले पर 4×6 मी0 स्पान के आरसीसी लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण का कार्य, गोमती उद्गम स्थल पर 3×6 स्पान के आरसीसी लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, ग्राम नवादा कटैया के मध्य पनगहली नदी पर बॉक्स कल्वर्ट, पहुंच मार्ग अतिरिक्त पहुंच मार्ग, गांव लालपुर में मिलक के मध्य अप्सरा नदी पर लोहे के जर्जर पुल के स्थान पर 3×12 मीटर स्पान का लघु सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य। ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य माह जुलाई, 2023 में प्रारम्भ होगा।
जनपद शाहजहाँपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहजहाँपुर का उन्नयन कार्य (प्री0-इंजीनियरिंग बिल्डिंग ड्राइंग नं0-1), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जलालाबाद का उन्नयन कार्य (प्री-इंजीनियरिंग बिल्डिंग ड्राइंग न0-1), विधानसभा क्षेत्र पुवायां में स्थित पौराणिक नागतारा मंदिर का पर्यटन विकास कार्य, विधानसभा क्षेत्र पुवायां में विकासखंड खुटार, ग्राम जसवंतपुर में स्थित शहीद करतार सिंह सराभा के पार्क निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य, विधानसभा क्षेत्र कटरा वि0ख0 मदनापुर में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर का पर्यटन विकास, सराय काइयां चुंगी चौकी/पुलिस चौकी (जीर्ण-शीर्ण) का गाटा सं0-5 पर पार्किंग/बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र का निर्माण, फतेहगंज चुंगी चौकी/पुलिस चौकी (जीर्ण-शीर्ण) का गाटा सं0-4131 पर पार्किंग/बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य।
मंडलायुक्त ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता सहित पूर्ण कराकर जनोपयोगी बनायें एवं निर्माण कार्यों का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण भी सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री बोला राम, कार्यदायी संस्था सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।