Bareilly : बरेली स्थित कार्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमे प्रदेश प्रभारी फिरोज खान द्वारा कहा गया कि भारत जोड़ो पार्टी सभी धर्मो का सम्मान करती है
आज दिनांक 07.04.2024 को भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नाशिर अली शाह व राष्ट्रीय महासचिव नाजिम अली व राष्ट्रीय सचिव सय्यद इरशाद अली व प्रदेश सचिव मौलाना गफ्फार अली व रोहित रॉबर्ट की सहमति से प्रदेश
प्रभारी फिरोज खान द्वारा आंवला लोकसभा क्षेत्र बरेली से मो0 आमिर खान एडवोकेट को अपना प्रत्यासी घोषित किया गया इस मौके पर पार्टी द्वारा मो आमिर खान एडवोकेट के निवास ठिरिया निजाबत खान बरेली स्थित कार्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई
जिसमे प्रदेश प्रभारी फिरोज खान द्वारा कहा गया कि भारत जोड़ो पार्टी सभी धर्मो का सम्मान करती है और देश में सभी धर्मो व वर्ग के लोगो को टिकट दिए हैं और आंवला लोकसभा प्रत्यासी मो आमिर खान एडवोकेट ने बताया कि भारत जोड़ो पार्टी ने उन्हें आंवला लोकसभा क्षेत्र से टिकट देकर प्रत्यासी बनाया है
मैं अपनी पूरी मेहनत लगन और सत्यनिष्ठा से चुनाव लडूंगा और बेरोजगारी को दूर करने शिक्षा को बढ़ावा देने और करप्शन को खत्म कराने के लिए आवाज उठाऊंगा
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव सय्यद इरशाद अली व प्रदेश सचिव मौलाना गफ्फार अली व प्रदेश सचिव रोहित रॉबर्ट व बदायूं प्रभारी नायाब अली व जिला अध्यक्ष बरेली सुधीर कुमार बाल्मिकी वा कार्यालय अध्यक्ष सत्यपाल कश्यप व राशिद खान, जाकिर खान उर्फ पप्पू, रफीक अहमद, बिलाल खान, आरिफ अली खान, मुशाहिद अली खान, जीशान अली, उपस्थित रहे