Bareilly : जीआरएम स्कूल द्वारा आयोजित 25 वी श्री नमो नारायण मेमोरियल क्राइसैंथिमस शो में सम्मिलित हुए।
बरेली 7 दिसंबर 2024, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना जीआरएम स्कूल द्वारा आयोजित 25 वी श्री नमो नारायण मेमोरियल क्राइसैंथिमस शो में सम्मिलित हुए।
इस शो में हर वर्ष की तरह विविध तरह के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई इस मौक़े पर जीआरएम के प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल जी को शो के सफल आयोजन पर शुभकामनाएँ दी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़