Bareillu-Urs News- परचम कुशाई का जुलूस मदरसा जामियातुर रज़ा तक गाड़ियों के काफ़िले के साथ निकाला गया।
103 वा उर्स-ए-रज़वी का आगाज़ बाद नमाज़-ए-असर परचम कुशाई से हुआ।
काज़ी-ए-हिन्दुस्तान के दामाद जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फ़रमान मियां की सरपरस्ती में क़िला स्थित बाक़रगंज से परचम कुशाई का जुलूस मदरसा जामियातुर रज़ा तक गाड़ियों के काफ़िले के साथ निकाला गया। परचम कुशाई की रस्म फ़रमान मियां के हाथों अदा की गई।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !