Bareilly-नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण उपरांत बटे प्रमाण पत्र
बरेली। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा विकास खंड बहेड़ी के सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में द्वितीय बैच का आज समापन हुआ
जिसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सुश्री गरिमा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में ब्लाक प्रमुख अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी आय के स्रोत बढ़ाने का यह शुभ अवसर है प्रशिक्षण के उपरांत मुझे विश्वास है कि ग्राम पंचायत के आय के स्रोत अवश्य बढ़ेंगे। इस अवसर पर एनआईआरडी के राज्य प्रशिक्षक श्री अमित कुमार सिंह तोमर ने प्रशिक्षण देते हुए आय के स्रोत पर चर्चा की और कहां कि आज हमारे आसपास गांव में आय के कौन-कौन से स्रोत हो सकते हैं जिससे कि पंचायत की आय में बढ़ोतरी हो सके। उदाहरण देकर भी समझाया तथा सतत विकास लक्ष्य वर्ष 2030 तक 16 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने का संदेश दिया एवं पंचायत राज व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण के उद्देश को बताया और कहां की ग्रामीणों की सहायता से गांव में विकास की गंगा बहेगी तभी हमारा गांव आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बन सकेगा। श्री तोमर ने मॉडल पंचायत पर 2 फिल्म दिखा कर प्रधानों को जागरूक किया। ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठक एवं समितियों की जानकारी चर्चा फिल्म आदि के द्वारा दी। प्रशिक्षक धनंजय सक्सेना तथा मुकेश चंद्र ममगाई ने विभिन्न विषयों की जानकारी दी। प्रशिक्षकों द्वारा खेल एवं फिल्म के माध्यम से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के पांच चरण, स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम में पंचायत की भागीदारी, केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग की जानकारी के साथ-साथ पंचायत पुरस्कारों, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम स्वराज की जानकारी खेल और फिल्म दिखा कर दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्रपाल सिंह गंगवार ने प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए मास्टर प्रशिक्षकों की सराहना की और समस्त ग्राम प्रधानों का आभार प्रकट किया और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि सचिव प्रधान बने घूम रहे हैं और प्रधान सचिव अब व्यवस्था में सुधार होगा उन्होंने कहा कि गांव के विकास की धुरी स्वयं प्रधान है। समापन अवसर पर ब्लाक प्रमुख अमरेंद्र सिंह सहित खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत अनुज मिश्रा ने प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि विकास खंड भदपुरा का प्रथम बैच 21 सितंबर को प्रातः 10 बजे से साय 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा चुकी है।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !