Bareillt-गोद लिए गए टीबी रोग से ग्रसित बच्चे, टीबी कलंक शमन अभियान का ज़िलाधिकारी ने किया शुभारंभ

बरेली 07 दिसंबर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज देर शाम अपने कार्यालय में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि क्षय रोग के उन्मूलन के कार्यक्रम की गंभीरता के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार प्राप्त कर रहे 18 वर्ष से कम आयु के क्षय रोगियों को स्वयं एवं अन्य जिला /ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को क्षय रोग से ग्रसित बच्चो को गोद दिलाया। उन सभी बच्चों को उनके उपचार पूर्ण होने तक संबंधित अधिकारी प्रत्येक माह उनके अच्छे पोषण के लिए उनको पोषक आहार उपलब्ध कराएंगे । जिला छह रोग अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यह मुहिम महामहिम राज्यपाल की प्रेरणा से जनपद में वर्ष 2019 में शुरू की गई थी वर्ष 2019 में 215 क्षय रोगियों को गोद लिया गया था 2020 में 56 तथा बर्ष 2021 में 217 क्षय रोगिओं को गोद लिया जा चुका है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ,नगर आयुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिला अधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी जिला क्षय रोग अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप जिला क्षय रोग अधिकारी जिला कार्यक्रम समन्वयक एव जिला पी पी एम समन्वयक उपस्थित रहे जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया की टीवी पर सभी की जन सहभागिता बहुत जरूरी है हम सबको मिलकर इस पर काम करना है माननीय प्रधानमंत्री जी का संकलप है कि 2025 तक टीबी को खत्म करना है उसको हम पूर्ण कर पाएंगे बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारिओं को टीबी कलंक शमन की शपथ भी दिलाई एवं इस अभियान का शुभारंभ भी किया।

 

 

सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: