Bareillly News : इज्जत नगर स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर साहिबान अली की निगरानी में यहां पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है
विष्णु मंदिर रोड नंबर 7 नगर में विष्णु मंदिर के प्रांगण में पोलियो बूथ लगा हुआ है यह सेवा स्वास्थ्य केंद्र की की मदद से इज्जत नगर स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर साहिबान अली की निगरानी में यहां पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है
जीरो से 5 साल तक के बच्चों को सुपरवाइजर सुधा सक्सेना पोलियो पिलाने की टीम भाग्यवती आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उषा भास्कर सहायिका माया देवी आदि जगह जगह आज पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कैंप लगाए गए हैं