Bareill ynews : मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,बरेली
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में खेलों का नेशनल एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन कर सकें
बरेली, 11 अगस्त। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि खेल की गतिविधियों को बढाने में आगे आये, जिससे जनपद में खेलों का समुचित महौल बन सकें और यहॉ के खिलाड़ी नेशनल एवं अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन कर सकें।
मंडलायुक्त अध्यक्ष मंडलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने आज मंडलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बैठक अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री जितेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने राष्ट्रीयकृत बैंक में मंडलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का खाता खोलने एवं चिट्स एण्ड फण्ड सोसोइटी में पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया एवं भविष्य में मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना, मं.डल के उदयीमान खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ ही आवासीय क्रीड़ा छात्रावास एवं स्पोर्ट्स कॉलेजों में खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु भी चर्चा हुई।
बैठक में सर्वप्रथम अधिकारियों, खेल के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों को मंडलायुक्त से परिचय किया गया , तदोपरान्त क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा उ.प्र. खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के उद्देश्यों व लक्ष्यों के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय खेल प्रोत्साहन समिति की प्रबन्ध समिति का गठन किया गया, जिसमें मंडलायुक्त अध्यक्ष, डीआईजी उपाध्यक्ष, संयुक्त विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सचिव कोषाध्यक्ष, पदेन सदस्य एवं श्री पदमवीर अन्तराष्टी्रय खिलाड़ी कबड्डी, श्री कमलसेन, अन्तराष्टी्रय खिलाड़ी, शूटिंग, श्री आशीष गुप्ता, जिला ओलम्पिक संध, अध्यक्ष, श्री स्वंतन्त्र कुमार, जिला ओलम्पिक संध कोषाध्यक्ष, संयुक्त आयुक्त उधोग, उपनिदेशक युवा कल्याण तथा मंडल के समस्त जनपदों के क्रीड़ाधिकारियों को सदस्य नामित करने हेतु निर्देशित किया।