Bareilky- बिजली के तार झूल रहे झूला बिजली विभाग बेपरवाह कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
समाज सेवा मंच के पदाधिकारी मलिन बस्ती का दौरा करने पहुंचे जहां कई दिनों से क्षेत्रवासियों की शिकायत लगातार आ रही थी
कि यहां पर वलियों पर तार झूल रहे हैं क्षेत्र की महिलाओं का कहना था रात के अंधेरे में जब हमारे घर वाले मजदूरी कर कर लौटते हैं क्षेत्र में अंधेरा रहता है और तार नीचे लटके होने की वजह से कई बार कई लोगों के किरनट लग चुका है तूने गुस्से में आकर बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए अध्यक्ष नदीम शम्सी ने कहा बिजली विभाग 15 दिन के अंदर यहां खंबे लगवाए अगर यहां कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अफसरों की होगी और खंभे लाने में देरी की गई तो मंच की ओर से भूख हड़ताल की जाएगी क्षेत्र के लोगों की जान ज्यादा कीमती है अधिकारी इन बातों को हल्के में ना लें अगर यहां कोई अनहोनी होती है तो मंच द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा बाकरगंज मेहंदी मियां का मजार नई बस्ती मोहल्ला अफसर नगर बाकरगंज इन दोनों मोहल्लों में हजारों परिवार रहते हैं जिनके सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे हैं हर समय किरनट लगने का खतरा बना हुआ है समाजसेवी नदीम शमसी इसराइल अल्वी दीपक अग्रवाल बृजेंद्र प्रताप सिंह आदि ने दौरा किया विरोध करने वालों में क्षेत्रवासी नियाब बानो नसरीन मरियम ताहिरा इरम मुमताज रिजवाना रुखसाना नन्ही बेगम फुरकान यामीन आसिफ यासीन नबी रजा. ^ ^
बरेली से सीनियर संवादाता नीरज सिंह के साथ संगीता सिंह की खास रिपोर्ट