Bareiily news : पात्र लाभार्थी खाद्यान्न वितरण से वंचित न रहे : मंडलायुक्त
( संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल ) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 3 अगस्त। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने जनपद की खाद्यान्न वितरण उचित दर की दुकानों का समय समय पर निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय यह जरूर देखा जाए कि पात्र लाभार्थियों को खाद्यान्न नियमानुसार मिल रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न वितरण से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पात्र/अपात्र का भी सत्यापन शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करें।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में सिंगल स्टेज डोर स्टेज डिलीवरी व्यवस्था के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी श्री सचिन कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी बरेली श्री कमलेश कुमार पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शाहजहांपुर श्री अरुण कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी बदायूं श्री अतुल कुमार विशिष्ठ, जिला खाद्य विपणन अधिकारी पीलीभीत श्री विकास चन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी बरेली श्री नीरज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बदायूं श्री रमन मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी पीलीभीत श्री विकास कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहांपुर श्री ओम हरि उपाध्याय, बी.डी.ए. बी.सी. श्री जोगेन्द्र सिंह, उपायुक्त खाद्यान श्रीमती राजन गोयल सहित अन्य सम्बंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने बी.डी.ए. बी.सी./आर.एफ.सी. से कहा कि आई ट्रिपल सी जो कंट्रोल रुम चल रहा है उसके माध्यम से खाद्यान्न के ट्रकों की सही समय से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि मंडल के खाद्यान्न ट्रकों पर जीपीएस सिस्टम को अवश्य लगाया जाए। उन्होंने कहा कि कोटेदार की खाद्यान्न की उचित दर दुकानें गांव के अंदर गलियों में हैं वहां पर खाद्यान्न ट्रक नहीं पहुंच पाता है, ऐसी दुकानों को चिन्हित कर मुख्य मार्गों पर लाया जाए। उन्होंने सम्बन्धित जिला पूर्ति अधिकारियों निर्देश दिए कि इस कार्य को एक माह के अंदर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सिंगल स्टेज डोर स्टेज डिलीवरी से निर्धारित समय सीमा के भीतर उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर बैठ कें भी नियमानुसार व निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित करें।