Bareilly News : राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री की भेजा ज्ञापन
बरेली। ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अध्यक्ष सुधीर उपाध्याय के नेतृव में दिया
और राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राउत के आह्वान पर पेंशन भोगियों ने पुराने रोडवेज अडडे से एक पैदल मार्च निकाला जिसमे रोडवेज, सिचाई विभाग, राष्ट्रीय बीज निगम, एस एफ सी, भारतीय खाद निगम, चीनी निगम, कैम्फर फैक्ट्री ,आदि के पेंशन भोगियो ने भाग लिया और एक सभा की, सभा को मण्डल अध्यक्ष ए के अरोरा, कौशल चतुर्वेदी, महेश अग्रवाल, राकेश कपूर, भैरव प्रसाद, पी के सिंह, राजपाल, टीका राम , डी डी शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किये।उन्होंने मांग की पेंशन से वंचित लोगों को 5000 की धन राशि दी जाय,निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाय,30 नवम्बर तक उनकी मांगें नही मानी गई तो 7 दिसम्बर से राष्ट्रीय संघर्ष समिति रास्ता रोको आंदोलन करेगी।समिति पिछले 2 सालों से अपने अधिकारों के लिये संघर्ष रत है।