गेहूं चोरी कर बेचने के आरोप में बारादरी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
बरेली : ट्रक में लदा गेहूं चोरी कर बेचने के आरोप में शाहजहांपुर जिले के कस्बा तिलहर के मोहल्ला इमली निवासी ड्राइवर शरीफ और फतेहगंज पूर्वी के गांव हरेला निवासी हेल्पर वीरेंद्र सिंह के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गेहूं शाहजहांपुर से फरीदपुर के लिए लोड किया था।
शाहजहांपुर में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी ट्रांसपोर्टर मुनीश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह शर्मा रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक हैं। दो सिंतबर को उन्होंने एक ट्रक में 500 बोरी गेहूं लोड कराया था। गेहूं का वजन करीब 300 क्विंटल था। गेहूं शाहजहांपुर से फरीदपुर की एसपीए एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में पहुंचना था। ड्राइवर शरीफ और हेल्पर वीरेंद्र सिंह शाहजहांपुर से ट्रक लेकर फरीदपुर के लिए रवाना हुए लेकिन फैक्टरी नहीं पहुंचे। आरोपियों ने गेहूं गायब करके खाली ट्रक तिलहर ले जाकर खड़ा कर दिया। गेहूं समय से न पहुंचने पर फैक्टरी ने ट्रांसपोर्टर पर दबाव बनाना शुरू दिया। इसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि गेहूं लदे ट्रक का पीलीभीत बाईपास स्थित राठौर धर्मकांटा पर वजन कराया गया। बाद में खाली ट्रक का भी वहीं वजन कराया गया। धर्मकांटा के सीसीटीवी फुटेज से भी इसकी पुष्टि हुई है। मुनीश की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गेहूं चोरी कर बेचने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।