बाकरगंज कर्बला में इमाम हुसैन की याद में अलमदारो के जुलूस में लगाया टी-स्टाल.
हर साल की तरह इस साल भी बाकरगंज कर्बला रोड़ पर इमाम हुसैन की याद में 72 शहीदा ने कर्बला की याद में टी स्टाल लगाया !
ये शिविर पिछले 18 सालों से सुबह से शाम तक लगाया जाता हैं,इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष क़दीर अहमद,मो बिलाल साबरी, शाहिद हुसैन,मो जावेद,संजीब,दीपक शर्मा, ज़फ़र अल्बी,आमिर उल्लाह आशु,अहमद खान टीटू,पार्षद रईस अब्बासी,मो तारिक़ लिटिल आदि शामिल रहे।