बरेली | प्रतिबंधित चाइनीस मांझा अब भी चोरी छिपे बाज़ार में बेचा जा रहा है जिस से आये दिन लोग इसकी चपेट में आकर घायल होते रहते हैं ताज़ा मामला बीते मंगलवार का है सेवाराम पुत्र गेदनलाल ग्राम उन्नसी थाना फतेहगंज पश्चिमी के निवासी है जो कि बरेली कचहरी में अधिवक्ता के यहां बतौर लिपिक कार्य करते है जिनके अनुसार सेवाराम कचहरी का काम निपटा कर रोज़ की तरह शाम को अपने घर जा रहे थे रास्ते में अपने वाहन से जाते समय सिटी शमशान भूमि के पास अचानक चाइनीज़ मांझा चेहरे पर लगते हुए घायल कर जाता है मांझा इतना तेज़ था की उसने पहने हुए चश्मे के फ्रेम को भी काट दिया | जिस से आंख के पास माझे से चोट लगने के कारण पीड़ित वहीं गिर गया | पीड़ित का कहना है कि प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे से आए दिन लोगो को चोटे लग रही है परन्तु फिर भी बाजारों में चोरी छिपे बेचा जा रहा है बेचने वालो पर भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जिस से अन्य कोई व्यक्ति चोटिल ना हो सके |